-
Simona, Kiku, Krishna Abhishek, Chandan Prabhakar, Bharti Singh: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) भी कई बार कॉमेडियन के निशाने पर आ जाती हैं। शो में उन पर भी खूब मजाक बनता है। अपनी खास हंसी के लिए मशहूर अर्चना शो की जान हैं और यही कारण है कि शो के कॉमेडियन से ज्यादा वह प्रति एपिसोड कमाती हैं। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में प्रति एपिसोड कॉमेडियन कितना चार्ज करते हैं क्या आपको पता है? नहीं, तो चलिए आपको बताएं।
-
कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की शुरुआत साल 2013 में की थी। तब वह इस शो के लिए प्रति एपिसोड 30 लाख रुपए चार्ज करते थे। 2016 के बाद कपिल ने द कपिल शर्मा शो की शुरुआत की थी और इसके बाद से उनकी फीस बीस लाख रुपये और बढ़ गई। अब वह इस शो के लिए 50 लाख प्रति एपिसोड लेते हैं। <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kiku-sharda-wiki-bio-networth-fees-wife-marriage-know-all-about-kapil-sharma-friend-and-kareena-coactor-kiku-sharda-wife/1691535/"> MBA ग्रैजुएट हैं कपिल शर्मा के दोस्त 'बच्चा यादव', जानिए क्या करती हैं कीकू शारदा की पत्नी</a>
-
शो की सपना यानी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक शो के एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
-
तितली यादव और कम्मो बुआ जैसे किरदार निभाने वाले कॉमेडियन भारती सिंह को प्रति एपिसोड 10-12 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nandini-khanna-wife-of-kapil-sharma-friend-engineer-chandan-prabhakar-is-very-beautiful/1688713/"> इंजीनियर थे कपिल शर्मा के दोस्त चंदन प्रभाकर, जानिए क्या करती हैं उनकी पत्नी </a>
-
चंदन प्रभाकर उर्फ चंदू चायवाला एक एपिसोड के सात लाख रुपए चार्ज करते हैं।
-
शो में बच्चा यादव, बंपर जैसे कई किरदार निभाने वाले कीकू शारदा को हर एपिसोड के लिए पांच लाख रुपए चार्ज करते हैं।
-
सुमोना चक्रवर्ती को शो में कपिल हमेशा कहते हैं कि इन्हें एक्टिंग नहीं आती लेकिन सुमोना सुमोना एक एपिसोड के छह से सात लाख रुपए चार्ज करती हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/see-the-photos-of-kapil-sharma-bungalow-and-the-royal-car/1686503/">कभी डिप्रेशन से हो गया था कपिल शर्मा का बुरा हाल, अब करोड़ों के बंगले और रॉयल कार के हैं मालिक</a>
-
शो के जज अर्चना पूरन सिंह की बात करें तो जज की कुर्सी में बैठकर ठहाके मारने के लिए अर्चना को एक एपिसोड के 10 लाख रुपए फीस मिलती है। अर्चना ने साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धु को रिप्लेस किया था। (All Photos: Social Media)
